महाराष्ट्र के उत्तरी जिलों, पालघर, थाने, मुंबई, रायगढ़ से निसर्ग तूफान टकराया था इन इलाकों में 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थी और काफी तेज बारिश हुई इस तूफान का असर मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में 4 जून तक रहा यहां भारी मात्रा में बारिश हुई। तूफान के कारण जान माल का नुकसान हुआ। जाते-जाते इस तूफानी मुंबई वासियों को एक तोहफा दिया।

गुरुवार को मुंबई की वायु गुणवत्ता 17 अंक सूचकांक दर्ज की गई जो वर्ष 2020 की सबसे अच्छी थी। स्वास्थ्य को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाने एवं वाले पीएम 2.5 के कण को भी 15 दर्ज किया गया मौसम पूर्वानुमान अध्ययन प्रणाली के निदेशक डॉ. बेग ने बताया कि या 2020 का सबसे बेहतर रिकॉर्ड है।
बता दें, कि निसर्ग तूफान का असर मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में 3 और 4 जून तक रहा। 3 जून को मुंबई के कोलाबा, सांताक्रुज, अंधेरी जैसे इलाकों में भारी बारिश और जलजमाव की स्थिति बनी थी। हालांकि लॉकडाउन होने के कारण और बीएमसी और एनडीआरएफ की तैयारियों की वजह से जानमाल का काफी कम नुकसान हुआ।