पूरा देश कोरोना के कहर से जूझ रहा है। जिसमें महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है । महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हज़ार से ज्यादा हो गई है । अम्फान तूफान के बाद अब निसर्ग तूफान के आने की संभावना है।
इसलिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने निसर्ग तूफान को मद्देनजर रखते हुए सभी लोगों से अगले दो दिन तक घरों में रहने की अपील की है ।
उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि लोग दवाएं अपने पास रखें, बैटरी को चार्ज करके रखें क्योंकि कहीं-कहीं बिजली काटनी पड़ सकती है. और अफवाहों पर ध्यान न दें. हम सभी इस संकट का मिलकर मुकाबला करेंगे.
आपको बता दें कि मुंबई में समुद्र तट के किनारों पर मध्यरात्रि से दोपहर तक रोक लगा दी गई है । मुंबई पुलिस ने मंगलवार को यह सूचना देते हुए कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत यह आदेश जारी किया गया है कि चक्रवाती तूफान निसर्ग भयानक रूप ले सकती है, इसलिए दिए गए निर्देशों का पालन करें अन्यथा इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ धारा 188 लोक सेवा द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार चक्रवाती तूफान निसर्ग भयानक रूप ले सकती है। जिसमें हवा की रफ्तार 90 से 100 किलोमीटर तक जा सकती है। मौसम विभाग द्वारा सूचना के मुताबिक ये तूफ़ान गुजरात और दमन के तट से टकराएगा और अगले 12 घंटे में भयानक रूप ले सकता है। महाराष्ट्र के रायगढ़ में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिल सकता है।