मुंबई : देशभर में कोरोना से सबसे ज्यादा पीड़ित महाराष्ट्र और गुजरात राज्य हैं। महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों में स्थिति सामान्य होने का नाम नहीं ले रही इसी बीच एक और बड़ी मार इन राज्यों को झेलनी पड़ सकती है जिसकी जानकारी रविवार को मौसम विभाग नें ट्वीट करके दी है।
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने ट्वीट करते हुए कहा की “दक्षिण-पूर्व और पूर्वी मध्य अरब सागर तथा लक्ष्यदीप के ऊपर निम्न वायु दाब का क्षेत्र बन रहा है.. जो कि आगे चलकर एक चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है। यह चक्रवाती तूफान उत्तर की ओर बढ़ रहा है 3 जून को महाराष्ट्र के उत्तरी और गुजरात के तटवर्ती इलाकों से टकराएगा।
