दुनिया भर में पाकिस्तान को हर मोर्चे पर शिकस्त का सामना करना पड़ रहा है। इस बार यूरोपीय संघ की तरफ से पाकिस्तान को एक करारा झटका मिला है। पाकिस्तान में बीते दिनों फर्जी पायलटों के लाइसेंस को लेकर काफी बवाल हुआ है इसको लेकर यूरोपीय संघ ने पाकिस्तान की राष्ट्रीय एयरलाइन, ‘ पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरवेज़’ यूरोपीय यूनियन ने अगले 6 महीने तक यूरोप के देशों में उड़ान भरने से रोक लगा दी है।

आपको बता दें, कि बीते दिनों पाकिस्तान में एक हवाई दुर्घटना में तकरीबन 100 लोगों की मृत्यु हुई थी। इस दुर्घटना में PIA का विमान लैंडिंग के दौरान रिहायशी इलाके में घुस गया था। इस हादसे की जांच के दौरान पता चला कि इसमें पायलट की भारी चूक थी। लैंडिंग जैसी जटिल प्रक्रिया के दौरान पायलट एयर ट्रेफिक कंट्रोलर से कोरोना के विषय पर बातचीत कर रहा था, जिसके कारण वह लैंडिंग के समय ध्यान नहीं दे पाया।

जब इस मामले की जांच आगे पहुंची तो पता चला कि पाकिस्तान में आधे से अधिक पायलटों के लाइसेंस फर्जी हैं। पाकिस्तान के 860 पायलटों में से 300 पायलट अब तक पकड़े जा चुके हैं आगे की जांच जारी है। इन कारणों की वजह से अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां पाकिस्तान की फ्लाइट्स को लेकर नजर बनाए हुए हैं।
जब यह मामला सामने आया तो यूरोपियन यूनियन एवियशन सेफ्टी एजेंसी (EASA) ने PIA को एक जुलाई से अगले 6 महीने तक यूरोप में उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगा दिया है। वही दूसरी ओर यूएई ने इस मामले पर सख्ती बरतते हुए पाकिस्तानी पायलटों से उनकी सही जानकारी मांगी है उसके बाद ही उन्हें प्रवेश की अनुमति होगी।