सोमवार को पाकिस्तान के कराची में हुए आतंकवादी हमले को पाकिस्तान ने भारत की साजिश बताने की एक नाकाम कोशिश की। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि इस हमले के पीछे भारत का हाथ है और भारत, पाकिस्तान में शांति नहीं देख सकता है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के इस प्रकार के अच्छे बयान पर भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारत, पाकिस्तान के विपरीत दुनिया में हुए हर आतंकी हमले की निंदा करता है। इसमें कराची हमला भी शामिल है। भारत को इसमें किसी तरह की हिचकिचाहट नहीं है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान अपनी घरेलू समस्याओं का जिम्मा भारत के सिर पर नहीं मढ़ सकता है।

भारत में यह भी कहा कि “क्या पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी अपनी सरकार और अपने प्रधानमंत्रीको उस बयान पर प्रतिक्रिया देना चाहेंगे जिसमें उन्होंने एक वैश्विक आतंकी को ‘शहीद’ बताया था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने एक बयान के दौरान अल कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन को शहीद बताया था।
सोमवार को पाकिस्तान के आर्थिक केंद्र पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर चार आतंकवादियों ने हमला किया था। इस हमले में आतंकवादियों सहित, 2 नागरिक, 4 सुरक्षा गार्ड और एक पुलिसकर्मी सहित 11 लोगों की मौत हुई थी।