इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दुनिया के बड़े देशों से इस बात का आग्रह किया है, कि वे ईरान पर अंतरराष्ट्रीय परमाणु कानूनों का उल्लंघन करने के आरोप में अमेरिका का साथ दें।
शनिवार को पूर्वी सीरिया के ग्रामीण क्षेत्र पर ईरान समर्थक लड़ाकों ने विमानों से 8 हमले किए जिसमें 12 इरानी और अफगानी कि मौत हुई। इस घटना के ठीक 4 घंटे बाद ही इजरायल के प्रधानमंत्री ने ईरान के खिलाफ यह बयान दिया।

नेतन्याहू ने अपनी कैबिनेट में बताया कि “इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी ने पाया है, कि कुछ गुप्त जगहों पर एजेंसी के इंस्पेक्टरों को पहुंच देने से रोक रहा है।” यहां परमाणु हथियार संबंधित कार्य किए जा रहे हैं। नेतन्याहू ने ईरान पर आरोप लगाते हुए कहा कि “ईरान की आक्रामकता खिलाफ कार्य करने और ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने नहीं देंगे। इजरायल अपनी सीमाओं पर सैन्य उपस्थिति स्थापित करने के इरान के प्रयासों के खिलाफ व्यवस्थित काम करना जारी रखेगा।”