मुंबई : दुनिया में महाशक्ति के रूप में विख्यात अमेरिका आज को रोना संक्रमण के कारण घुटनों के बल पर आ गया है जिससे वहां की पूरी व्यवस्था चरमराई हुई है। अमेरिका में 1 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गवा चुके हैं इसी बीच अमेरिका के कई राज्यों में विद्रोह प्रदर्शन हो रहे हैं।
क्यों उबल रहा है अमेरिका
घटना मिनीपॉलीस की है जहां 46 वर्षीय अफ्रीकी अमेरिकी मूल के जॉर्ज फ्लोएड नामक एक अश्वेत व्यक्ति की पुलिस कस्टडी में मौत हो जाने के कारण अमेरिका के न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया, वाशिंगटन सहित कई शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं। स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सेना को तैयार रहने के लिए कहा है।

लोगों का गुस्सा तब बढ़ने लगा जब एक वीडियो में देखा गया कि जॉर्ज फ्लोएड की गर्दन को पुलिस ने घुटनों से दबाए रखा है जिसमें उसे सांस लेने में दिक्कत होती है और आखिरकार जॉर्ज की मौत हो जाती है।वीडियो के वायरल होते ही चार पुलिसकर्मियों को हटा दिया गया है।
घटना से आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने मिनीसोटा में एक पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया। मिनेसोटा राज्य में इमरजेंसी जैसे हालात बन गए हैं प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पुलिस वालों को गिरफ्तार कर उन पर हत्या का मुकदमा चलाया जाए।