कोरोना वायरस के कहर के कारण पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। बता दें कि कोरोना के बाद क्रिकेट का खेल शुरू होगा तब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को अपनी कुछ आदतों को बदलना पड़ेगा जैसे उन्हें अभ्यास के दौरान शौचालय जाने और मैदानी अंपायरों को अपनी कैप या सनग्लास सौंपने की इजाजत नहीं होगी।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के दिशानिर्देशों के अनुसार खिलाड़ी अपने निजी सामान जैसे कैप, तौलिया, सनग्लास, जंपर्स आदि अंपायर या साथियों को नहीं सौंप सकते और उन्हें शारीरिक दूरी बनाये रखनी होगी। लेकिन ये साफ नहीं किया गया है कि खिलाड़ियों का सामान कौन रखेगा। साथ ही आपको बताते चलें कि बल्कि अंपायरों को भी गेंद को पकड़ते समय दस्तानों का उपयोग करना होगा। वही खिलाड़ी अपनी कैप व धूप के चश्मों को मैदान पर नहीं रख सकते क्योंकि इससे पेनल्टी रन जा सकते हैं जैसे कि हेलमेट के मामले में होता है। वही आईसीसी इसके साथ ही चाहती है कि खिलाड़ी मैच से पहले और मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में कम समय बिताएं।