उत्तर प्रदेश: राम मंदिर निर्माण कार्य अब शुरू हो गया है, इसी दौरान राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की ओर से कराए जा रहे, समतलीकरण में कुछ प्राचीन मूर्तियां के अवशेष मिले हैं, जिसमें शिवलिंग, कलश, आमकल, चौखट शामिल हैं ।
कोरोनां के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए, यहां पूरी सावधान बरती जा रही है, सामाजिक दूरी का भी ख़ास ख्याल रखा जा रहा है।
राम मंदिर निर्माण के ट्रांचो को भरने समतलीकरण, और लोहे के जालियो को हटाने का काम प्रगति पर है, इसी दौरान कई ऐतहासिक अवशेष मिले हैं।
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव के मुतबिक़, अभी जिन- जिन जगहों पर खुदाई की गई है, वहां से देवी- देवताओं की मूर्तियों, पुष्पकलश, आदि कलाकृतियां मिली है।
ट्रस्ट की ओर से अभी तक अवशेषों के बारे में कुछ विस्तार में जानकारियां नहीं मिल पाई है, बताया जा रहा है कि विशेषज्ञों के निरीक्षण के बाद ही इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया जा सकेगा।