अगर आप कोविड-19 से ही सहमे हुए है,तो जरा थम जाईए क्योकि चिकन फर्म में पनपने वाला वायरस ‘एपोकैलिक’ इतना घातक है कि दुनिया की आधी जनसंख्या को खत्म कर सकता है!

ऑस्ट्रेलियन न्यूज साइट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य विशेषज्ञ और वैज्ञानिक चिकित्सक माइकल ग्रेगर ने इस बात की पुष्टि की है। दुनिया की फूड हेबिट के बारे में और भविष्य में इसके कारण होनेवाले खतरों के बारे में अपनी पुस्तक ‘हाउ टु सर्वाइव ए पैंडेमिक’ में चिकित्सक ग्रेगर ने लिखा है कि जिस तरह से पूरी दुनिया अपनी खान-पान की आदतों को लेकर मांस पर निर्भर हो रही है, इसके चलते हम दुनिया को कोविड-19 से भी घातक वायरस के खतरे में डाल रहे हैं। लिहाज़ा चिकन का बड़े पैमाने पर उत्पादन रोकना बेहद जरूरी है।

साधारण सी बात है आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि इस वायरस से बचा कैसे जा सकता है? ग्रेगर ने ही अपनी पुस्तक में समय की संभावित होने वाली महामारी से बचने का तरीका बताया है। हमें शाकाहारी आहार को अपनाना होगा। इसके साथ चिकन की उत्पादन के तरीकों को बेहतर करना होगा क्योंकि जिस तरह के माहौल में आज के समय में चिकन का उत्पादन किया जाता है, यह माहौल जानलेवा वायरस के पनपने के लिए अनुकूल है। जितनी अधिक संख्या में जानवरों को एक साथ रखा जाएगा,उनमें वायरस पनपने और उनके अंदर जाकर जीवित करने की संभावना भी उतनी ही बढ़ जाती है। इसलिए हम कह नहीं सकते कि जिस मुर्ग को हम टेस्ट के लिए या हेल्थ के लिए खा रहे हैं, उसके मांस और ऊतक के साथ जानलेवा वायरस भी हमारे अंदर जा रहे हैं या नहीं। वही इस कारण अगर अधिक स्पेस में कम मुर्गियों का पालन किया जाए और साथ ही हम अपनी डायट में मांस और चिकन को कम करें,तो हम इस महामारि से बच सकते हैं नहीं तो महामारियां कभी इंसानों के बीच,कभी तो कभी खुद जानवरों के बीच फैलेंती रहेगी।
Me no likey😢
Haha…cut on your meat intake
naah 🙁 chicken=lob ❤️
Thanx for this update …and go on…
Thank you 🌸stay tuned
OMG….no not this time
True fact 💯🔥
Osm Shruti di . KEEP IT UP 👍 & ALL THE BEST for ur future ……