दिल्ली – NCR और उसके आसपास के इलाकों में पिछले 1 महीनों से लगातार छोटे-मोटे भूकंप आ रहे हैं जिसको लेकर देश के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने यह अनुमान जताया है कि किसी भी वक्त दिल्ली-NCR और उसके आसपास के इलाकों में एक बड़ा भूकंप आ सकता है। भूकंप जैसी विनाशकारी तबाही का नाम सुनते ही और लोगों में डर का माहौल बन जाता है पर अगर सावधानी बरती जाए तो जान माल का कम नुकसान होता है।

भूकंप आने पर क्या करें
भूकंप आने पर अगर आप किसी ऊंची इमारत में है तो जितना जल्दी हो सके वहां से बाहर निकलकर किसी खुले मैदान में चले जाएं।
भूकंप की स्थिति में इमारत से बाहर निकलने के लिए सीढ़ियों का प्रयोग करें।
घर या इमारत के अंदर की सभी लाइट के स्विच को बंद कर दें।
अगर आप गाड़ी चला रहे हैं, तो गाड़ी को तुरंत रोक दें और यह ध्यान रखें कि गाड़ी किसी पुल के ऊपर या उसके नीचे ना खड़ी हो।
अगर इमारत से बाहर निकल पाना मुश्किल हो तो किसी इमेज टेबल या बेड के नीचे सर को घुटनों में दबाकर छिप जाएं। साथ में एक पानी की बोतल रखें क्योंकि शायद रेस्क्यू टीम को आपको ढूंढने में समय लग सकता है जिसमें पानी आपके लिए काफी जीवनदायिनी होगा।
भूकंप आने पर क्या ना करें
इमारतों और बिजली के खंभों के पास में खड़े हो।
घुमाने पर घर में यहां महान ना दौड़े बल्कि सुरक्षित स्थान देखकर छिप जाएं।
भूकंप के बाद माचिस या लाइटर न जलाएं इससे गैस लीक के कारण आग लगने का खतरा है।
इमारत से बाहर निकलने के लिए लिफ्ट का प्रयोग ना करें भूकंप के समय लिफ्ट टूट सकती है।