कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित किया गया है। आपको बता दें कि लगभग दो महीने बाद अभी सभी राज्यों में धीरे-धीरे छूट दी जा रही है। बता दें कि हरियाणा सरकार ने अब सभी सैलून और ब्यूटी पार्लर खोलने की छूट दे दी है। वही इसके बाद बड़े-बड़े सैलून तो खुले ही, साथ-साथ रोड साइड या पेड़ों के नीचे चलने वाले सैलून भी खुद गए हैं। पंचकूला में दो भाइयों ने भी 20 साल पुराने अपने सैलून पर फिर से काम करना शुरू कर दिया है। दोनों सरकार का गाइडलाइंस का भी बखूबी पालन कर रहे हैं।
गौरतलब है कि लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद दोनों भाइयों ने ना सिर्फ सैलून खोला, बल्कि कोरोना वायरस से बचने हेतु पीपीई किट का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम 20 साल से यहां सैलून चला रहे हैं। हमने अपनी रक्षा और ग्राहकों की संतुष्टि के लिए पीपीई किट भी खरीदी।
Haryana: Two brothers have reopened their roadside barbershop in Panchkula after relaxations in the #lockdown. One of them says,"we have been running this shop since last 20 years. We also bought Personal protective equipment (PPE) kits for our own safety&customers' satisfaction" pic.twitter.com/Lo8sJfwYxW
— ANI (@ANI) May 29, 2020
नई गाइडलाइंस के अनुसार, सैलून व ब्यूटी पार्लर में बुखार, सर्दी-जुकाम, खांसी से पीड़ित को प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रत्येक ग्राहक के इस्तेमाल के बाद दुकान के सभी उपकरण सैनिटाइज करने होंगे। ग्राहक के लिए टोकन सिस्टम या अप्वॉइंटमेंट सिस्टम लागू किया जाए।
सैलून में इन बातों का रखना होगा ध्यान:
सैलून-पार्लर-डिस्पोजेबल तौलिया या पेपर इस्तेमाल हो, हर ग्राहक के बाद उपकरण 30 मिनट के लिए सैनिटाइज करें
बुखार, सर्दी-जुकाम, खांसी से पीड़ित को प्रवेश नहीं दिया जाए। मास्क के बिना किसी को अंदर नहीं आने दिया जाए।
ग्राहकों के लिए एंट्री प्वॉइंट पर सैनिटाइजर होना जरूरी। पूरा स्टाफ मास्क लगाएगा। हेड कवर व एप्रिन जरूरी।
ग्राहक के लिए डिस्पोजेबल तौलिया या पेपर इस्तेमाल करना होगा।
हर ग्राहक के बाद उपकरण 30 मिनट के लिए सैनिटाइज करें।