कोरोना के वजह से लॉकडाउन चल रहा है । सभी प्रवासी मजदूर अलग- अलग राज्यों में फंसे हैं। इन मजदूरों के सहयोग के लिए बॉलीवुड के कई सितारें आगे आये हैं, सोनू सूद, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, और अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी मदद के लिए आगे आ चुकी हैं। एक साक्षात्कार के दौरान स्वरा भास्कर ने बताया कि उन्होंने लगभग 1000 प्रवासी श्रमिकों को उनके परिजनों से मिलवाया है।
स्वरा ने बताया कि जब मैं लोगों को सड़कों पर परेशानियों का सामना करते देखती थी, तो मुझे घर बैठकर शर्म आ रही थी ।स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं ।
आपको बता दें कि स्वरा ने ऐसे गरीब मजदूरों को 500 जोड़ी जूते भी बटवाये । उनके इस काम की सराहना हर कोई कर रहा है।