पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल से गुजर रहा है ,बिहार राज्य सरकार सभी प्रवासी मजदूरों को अपने राज्य लाने की कोशिश कर रही है । ऐसे में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने बिहार सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बेरोजगारी खराब- शिक्षा, स्वास्थ्य एवं खराब कानून व्यवस्था के लिए बिहार सरकार जिम्मेदार है ।
लालू यादव ने ट्वीट कर कहा कि “पलटू-सलटू के गले में अब 15 बरसों का ढ़ोल पड़ा है. ज़रा ज़ोर-ज़ोर से पीटो..और अपनी उपलब्धियां गिनाओ. पलायन, बेरोज़गारी, बदहाल शिक्षा-स्वास्थ्य और क़ानून व्यवस्था, मुज़फ़्फ़रपुर कांड, सृजन सहित 55 घोटाले, चमकी बुखार, बाढ़-जल जमाव और जनादेश डकैती जैसी इनकी अनेक विस्मयजनक उपलब्धियां हैं.”
पलटू-सलटू के गले में अब 15 बरसों का ढ़ोल पड़ा है। ज़रा ज़ोर-ज़ोर से पीटो..और अपनी उपलब्धियाँ गिनाओ।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 23, 2020
पलायन,बेरोज़गारी,बदहाल शिक्षा-स्वास्थ्य और क़ानून व्यवस्था ,मुज़फ़्फ़रपुर कांड, सृजन सहित 55 घोटाले,चमकी बुखार,बाढ़-जल जमाव और जनादेश डकैती जैसी इनकी अनेक विस्मयजनक उपलब्धियाँ है। pic.twitter.com/yIqafE0Zfa