कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। ईरान के द्वारा चाबहार पोर्ट से जाहेदान तक बनने वाली महत्वपूर्ण रेल परियोजना से भारत को हटाने पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला। राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा कि “भारत की वैश्विक रणनीति पूरी तरह से फेल हो रही है।”
India’s global strategy is in tatters. We are losing power and respect everywhere and GOI has no idea what to do.https://t.co/rEMuMnJhOx
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 15, 2020
इस प्रोजेक्ट के विषय में राहुल गांधी ने कहा कि “हम हर जगह अपनी शक्ति और इज्जत खो रहे हैं, लेकिन भारत सरकार को यह पता ही नहीं है कि वो क्या कर रही है। सरकार की रणनीति पूरी तरह से फेल हो रही है।
बता दें कि भारत में ईरान के चाबहार पोर्ट से जाहेदान तक महत्वपूर्ण रेल परियोजना को पूरा करने के लिए सहमति बनी थी और इसे वर्ष 2022 तक पूरा हो जाना चाहिए था पर भारत की तरफ से लगातार फंडिंग में हो रही देरी के कारण ईरान ने इस प्रोजेक्ट से भारत को बाहर कर दिया है।

ईरान ने अब में के साथ करार किया है जिसमें चीन बड़े पैमाने पर ईरान में निवेश करने वाला है इसी बीच भारत को इस प्रोजेक्ट से बाहर निकाल दिया गया। हालांकि चाबहार से जाहेदान तक बनने वाली इस रेल परियोजना को ईरान की ही कंपनी को दिया जाएगा।
वैश्विक मंच पर भी अमेरिका ने ईरान पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं, जिसके कारण भारत ने ईरान से तेल का आयात काफी कम कर दिया है। जिससे भारत और ईरान के बीच सामरिक रिश्तो में कमी आई है। वर्तमान में चीन के साथ चल रहे तनाव के लिए भारत को अमेरिका के साथ की आवश्यकता पड़ेगी इसलिए भारत किसी भी रुप से अमेरिका को नाराज नहीं करना चाहता।