केंद्र सरकार सोमवार को यूसी ब्राउजर, टिक टॉक समेत 59 चाइनीस एप्लीकेशन को आईटी सुरक्षा के मद्देनजर बैन कर दिया है। वर्तमान में लद्दाख में जारी भारत चीन सीमा विवाद के बीच यह फैसला लिया गया है। मोदी सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल नाखुश नजर आते हैं उन्होंने सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं।
कपिल सिब्बल ने ट्वीट करते हुए कहा कि “हमारी जमीन को वापस लो जबकि आप चीन के एप्स को बैन कर रहे हैं। सुरक्षा में जो गैप है उनको भरने की कोशिश करो, आप पर हमारे भरोसे को टूटने ना दो। हमारे वीर जवानों ने चीनी सेना को वापस भेज कर उन्हें फिर से नया मानचित्र बनाने के लिए मजबूर किया है।”
Reclaim our territory
— Kapil Sibal (@KapilSibal) June 30, 2020
While you ban
those Chinese apps
try and fill our
security gaps
let not our trust
in you collapse
Our brave soldiers
will force them back
to make Chinese
redraw their maps
बता दें, कि पिछले 2 महीनों से चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच आंतरिक सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने यह फैसला लिया है। इन एप्स को आईटी एक्ट 69(A) के तहत बैन किया गया है।