कोरोना अपना कहर कम करने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज कोरोना संक्रमितों के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। इसके कहर को देखते हुए देश के अलग- अलग कई राज्य लॉकडाउन का ऐलान कर चुके हैं इसी बीच असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने ऐलान किया कि कोरोना वायरस के प्रसार की जांच करने के लिए गुवाहाटी में वर्तमान लॉकडाउन की अवधि को अगले दो सप्ताह के लिए सोमवार से बढ़ा दिया गया है।
https://twitter.com/ANI/status/1276424726286446592?s=19
बिस्वा सरमा ने बताया कि राज्य के कामरूप जिले में 28 जून की रात से संपूर्ण लॉकडाउन होगा. यह लॉकडाउन 14 दिनों तक रहेगा, कोरोना वायरस के प्रसार के रोकथाम के लिए ये फैसला लिया गया है।
लॉकडाउन के दौरान केवल दवा की दुकानें खुली रहेंगी. साथ ही ये भी कहा कि किराने की दुकानों, सब्जियों और फलों की दुकानों आदि को भी पहले सात दिनों के लिए बंद रखा जाएगा।
उन्होंने राज्य के सभी नगर निगमों और शहरी समिति क्षेत्रों में शनिवार से ‘वीकेंड लॉकडाउन’ लागू होगा जो कोरोना महामारी की समाप्ति तक जारी रहेगा। असम सरकार ने ऐलान किया कि शुक्रवार से राज्यभर में शाम सात बजे से 12 घंटे का रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा ।
आपको बताते चलें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी राज्य में लॉकडाउन की अवधि को 31 जुलाई तक बढ़ाने का आदेश जारी किया है।