पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों ने अपनी जान गंवा दी । आपको बता दें तेलंगाना सरकार ने उन शहीदों के परिवार के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है। सरकार की ओर से शहीद कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू के परिजनों को पांच करोड़ की सहायता निधि, एक आवासीय जमीन, पत्नी को ग्रुप-1 श्रेणी की नौकरी दी जाएगी।
Telangana Govt would extend all help to the family of Col Santosh Kumar. Govt will give Rs 5 Crore cash to the family, a residential plot, Group 1 Job for his wife. For the other 19 Martyred army men in the same incident, state govt would give Rs 10 lakh each. pic.twitter.com/Y0Qadw26R4
— Telangana CMO (@TelanganaCMO) June 19, 2020
आपको बता दें कर्नल संतोष बाबू का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनकी पत्नी और उनके चार साल के बेटे अनिरुद्ध ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी। लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर फूलों की वर्षा की। सेना ने उन्हें बंदूकों से सलामी दी। उनकी अंतिम यात्रा में ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ और ‘संतोष बाबू अमर रहें’ के नारे भी लगाए गए। 4 साल के बेटे ने अपने पिता को सैल्यूट कर अंतिम विदाई दी।

इसके साथ ही राज्य सरकार उसी हिंसक झड़प में शहीद हुए अन्य 19 जवानों को भी आर्थिक मदद देगी। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की ओर से किए गए घोषणा के अंतर्गत राज्य सरकार सभी शहीदों के परिवार को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी।
सीएम केसीआर ने कहा कि इस समय हमें ‘सिंबल ऑफ युनिटी’ को प्रदर्शित करनी चाहिए। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के संकटकाल में सभी राज्य आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। किंतु अन्य खर्च कम करके सेना के सहयोग के लिए सभी राज्यों को आगे आना चाहिए।