पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन में हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे उनमें से 5 जवान बिहार राज्य से थे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना स्थित जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर गलवान घाटी में शहीद हुए भोजपुर जिले के सिपाही चंदन कुमार, सहरसा जिले के सिपाही कुंदन कुमार, समस्तीपुर जिले के सिपाही अमन कुमार, वैशाली जिले के सिपाही जयकिशोर और पटना जिले के सुनील कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसी दौरान सीएम नीतीश कुमार ने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार की तरफ़ से शहीदों के परिजनों को 11-11 लाख रुपए और सीएम राहत कोष से 25-25 लाख रुपए दिए जाएंगे।
इन पांचों शहीदों के परिवार के एक सदस्य को बिहार सरकार नौकरी देगी। घोषणा के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और अन्य मंत्री उपस्थित रहें।
आपको बता दें चीन और भारत में हुई हिंसक झड़प में 20 जवानों ने अपनी जान गवाईं थी। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक चीन के भी 43 सैनिक हताहत हुए हैं लेकिन अभी तक चीन ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। भारत और चीन तनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है।