दिल्ली में कोरोना का प्रकोप तेज़ी से बढ़ रहा है। ऐसे में दिल्ली के उपराज्यपाल ने कोरोना वायरस के अलग-अलग पहलुओं पर सलाह देने के लिए एक सलाहकार समिति का गठन किया है।
इस समिति में 6 सदस्य बनाए गए हैं। विशेषज्ञ समिति दिल्ली में कोरोना के विस्तार पर लगाम लगाने के चुनौतियों पर अपनी राय देगी। साथ ही बताएगी कि कैसे मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया जाए. यह समिति वैश्विक तथा राष्ट्रीय सर्वोत्तम परिपाटियों के उदाहरण भी प्रस्तुत करेगी.
समिति के सदस्यों के नाम क्रमशः
1. कृष्ण वत्स (सदस्य,NDMA)
2. कमल किशोर (सदस्य,NDMA)
3. प्रोफेसर बलराम गुप्ता (DG-ICMR)
4. रणदीप गुलेरिया (डायरेक्टर, AIIMS)
5. डॉ रवीन्द्रन (एडिशनल DDG, DGHS)
6. डॉ सुरजीत कुमार सिंह, (डायरेक्टर, NCDC)

आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 34,687 पहुंच गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 1085 हो गई है। दिल्ली में 20 हजार 871 एक्टिव मामले हैं.