आप को बता दे कि गुरूवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत पर निशाना साधते हुए ट्विट कर लॉकडाउन में पीड़ित लोगों को ‘एहसास प्रोग्राम’ के अंतर्गत मदद का ऑफर दिया था। अमेरिका की दो यूनिवर्सिटी और मुंबई स्थित एक संस्था की रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन के कारण 84 फ़ीसद घरानों के आमदनी में कमी आएगी और 34 फ़ीसद ऐसे घराने हैं जो बग़ैर मदद के एक हफ़्ते से ज़्यादा अपना गुज़ारा नहीं कर पाएंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर इमरान ने भारत की मदद करने की बात कही। जिसके कारण वह ट्विटर पर ट्रोल भी हुए क्योकि जिस देश की आर्थिक स्थिति खराब हो वह देश किसी और की साहेता कैसे कर सकता है?
< फिलहाल इस मामले से पकिस्तान को सीख लेनी चाहिए कि कोरोना को राजनीतिक मुद्दा न बनाएं और भारत को तंग करने के तरीके न खोजें क्योकि शेर को झेडोगे तो वह शिकार करेगा।साथ ही आपको बताते चलें कि इस दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा चीन और नेपाल के साथ भारत के रिश्ते अभी कठिन दौर से गुजर रहे हैं. वही बातचीत के जरिए विवाद को सुलझाने का प्रयास जारी है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन के साथ सीमा विवाद सैन्य और राजनयिक स्तर से सुलझाने की कोशिश जारी है.
Pakistan can’t ever be saying something logical
Thanx for update
🤣🤣bezati krway bina mante nahi ye log