2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी और केरल के वायनाड से चुनाव लड़ा था। अमेठी में उनकी हार हुई थी। जबकि केरल के वायनाड सीट से वह लोकसभा के सदस्य चुने गए थे। अब उनकी वायनाड चुनाव को रद्द करने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है, जिसकी सुनवाई 2 हफ्ते बाद की जाएगी।
यह याचिका केरल के बहुचर्चित सौर घोटाले की आरोपी सरिता नायर ने की है। केरल हाईकोर्ट पहले ही सरिता नायर की यह याचिका रद्द कर चुका है, जिसके बाद अब सरिता नायर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
Supreme Court defers for two weeks, the hearing on Saritha Nair’s (one of the accused in Kerala solar scam accused) plea, challenging the election of Congress leader Rahul Gandhi from Wayanad constituency in Kerala. pic.twitter.com/cXHEdk4PMF
— ANI (@ANI) June 10, 2020
बता दें, कि सरिता नायर ने बतौर निर्दलीय राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी में नामांकन भरा था। अमेठी के रिटर्निंग आफिसर ने सरिता नायर का नामांकन स्वीकार कर लिया पर वायनाड के रिटर्निंग आफिसर ने सरिता नायर के नामांकन को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। वायनाड के रिटर्निंग अधिकारी ने इस आधार पर सरिता नायर का नामांकन खारिज किया था, कि केरल हाईकोर्ट ने सरिता नायर को सौर घोटाले का दोषी करार देते हुए 3 साल की जेल और 10 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया था।
सरिता का कहना है कि उनका नामांकन अमेठी में स्वीकार कर दिया गया पर वायनाड में इसे खारिज कर दिया गया था। इस मामले को लेकर सरिता नायर ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया की उन्होंने राहुल गांधी को इस मामले पर कई पत्र लिखे थे, पर राहुल गांधी ने उन पत्रों को अनदेखा कर दिया। अब वह चाहती हैं कि राहुल गांधी के वायनाड चुनाव को रद्द कर दिया जाए।