कोरोना महामारी के कारण देशभर में हुए व्यापक लॉकडाउन देशभर में कई मजदूर फंस गए थे। बॉलीवुड कलाकार सोनू सूद इन मजदूरों और इनके परिवार वालों की मदद करने के लिए आगे आए जहां उन्होंने बसों और फ्लाइट से कई सारे प्रवासी मजदूरों को मुंबई से उनके गृह राज्य तक पहुंचने में मदद की। सोनू सूद ने ट्विटर के माध्यम से लोगों की परेशानियां सुनी और उसका हल निकाला।
शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने अपने मुखपत्र सामना में लिखते हुए सोनू सूद पर विवादास्पद बयान दिया। मुखपत्र सामना में लिखा कि सोनू सूद एक अच्छे एक्टर हैं, वह काफी अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन ऐसा हो सकता है कि उनके पीछे कोई राजनीतिक डायरेक्टर काम कर रहा हो। संजय राउत ने बड़ी चालाकी से सवाल उठाते हुए पूछा कि सोनू सूद बहुत जल्दी महात्मा बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। संजय राउत ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब लॉकडाउन के समय किसी को कहीं भी आने-जाने की अनुमति नहीं है तो बिना किसी राजनीतिक मदद के उन्हें बस कैसे मिल रही है ?
Sonu Sood is a good actor. There is a different director for movies, the work he has done is good but there is a possibility that there is a political director behind it: Sanjay Raut, Shiv Sena#Maharashtra pic.twitter.com/RVDzKOlp3m
— ANI (@ANI) June 7, 2020
संजय राउत ने मजदूरों को बस से भेजने के लिए आए पैसों पर सवाल उठाते हुए यह आरोप लगाया कि सोनू सूद भारतीय जनता पार्टी के मुखौटे के रूप में काम कर रहे हैं। बीजेपी ने संजय राउत के इस तरह के लेख पर कड़ी आलोचना जाहिर की है।
बता दें, कि सोनू सूद अब तक हजारों मजदूरों को उनके गृह राज्य भेज चुके हैं। अभी हाल ही में सोनू सूद ने मुंबई से उत्तराखंड के देहरादून के लिए फ्लाइट से लोगों को उनके गृह राज्य भेजा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सोनू सूद को उत्तराखंड आने का न्योता दिया है।