रेलमंत्री पीयूष गोयल की माँ का शुक्रवार को रात में निधन हो गया। उनकी उम्र 88 वर्ष थी। उनके निधन की जानकारी पीयूष गोयल ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी ।
उन्होंने ट्वीटर पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “अपने स्नेह और प्रेम से मुझे हमेशा राह दिखाने वाली मेरी पूज्य माता जी का आज सुबह स्वर्गवास हो गया। उन्होंने अपना पूरा जीवन सेवा करते हुए बिताया और हमें भी सेवाभाव से जीवन बिताने को प्रेरित किया। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। ओम शांति।”
अपने स्नेह, और प्रेम से मुझे हमेशा राह दिखाने वाली मेरी पूज्य माता जी का आज सुबह स्वर्गवास हो गया।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) June 6, 2020
उन्होंने अपना पूरा जीवन सेवा करते हुए बिताया, और हमें भी सेवाभाव से जीवन बिताने को प्रेरित किया। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों मे स्थान दें। ॐ शांतिः pic.twitter.com/mwlIks6TBJ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीयूष गोयल की माँ को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “प्रिय पीयूष गोयल जी, माता-पुत्र का संबंध इस जगत का सबसे अनुपम नाता है। मातृ-शोक से बड़ा कोई शोक नहीं। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि पूज्य माता जी की आत्मा को शांति प्रदान करते हुए अपने परमधाम में स्थान दें। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं। ॐ शांति।’
प्रिय श्री @PiyushGoyal जी,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 6, 2020
माता-पुत्र का संबंध इस जगत का सबसे अनुपम नाता है।
मातृ-शोक से बड़ा कोई शोक नहीं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि पूज्य माता जी की आत्मा को शांति प्रदान करते हुए अपने परमधाम में स्थान दें। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं।
ॐ शांति!
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी पीयूष गोयल के माँ को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट के जरिए लिखा कि “पीयूष गोयल की माताजी चन्द्रकांता गोयल के निधन पर गहरा दुख हुआ। हमारी भावभीनी श्रद्धांजलि। चंद्रकांता जी तीन बार विधायक रहीं। जिंदगी भर सदा हसमुख रहीं और लोगों को हमेशा प्यार बांटने का काम किया। ॐ शांति।”
केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल जी की माताजी चन्द्रकांता गोयल जी के निधन पर गहरा दुःख हुआ। हमारी भावभीनी श्रद्धांजलि। चंद्रकांता गोयल जी ३ बार MLA रही ,जिंदगी भर सदा हसमुख रही और लोगो को हमेशा प्यार बाटने का काम किया। ॐ शांति
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) June 6, 2020
भाजपा सांसद मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया कि ‘मेरे मित्र और सहयोगी पीयूष गोयल जी की माँ के निधन की खबर से गहरा दुःख हुआ. इसे कोई भी शब्द शून्य नहीं भर सकता. भगवान आपको और आपके परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति दे. 🙏🏻 शांति 🙏🏻’
Deeply saddened with the news of the demise of my friend and colleague Shri @PiyushGoyal ji’s Mother. No words can fill the vacuum when mother leaves for heavenly abode. May God give you and your family the strength to bear this irreparable loss. ॐ शांति 🙏🏻
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) June 6, 2020
पूनम महाजन ने भी चंद्रकांता गोयल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया – ‘श्रीमती चंद्रकांता के निधन के बारे में सुनकर दुःख हुआ. वह विधानसभा में भाजपा की मजबूत आवाज थीं और एक प्यार करने वाली नेता थी. पूरा गोयल परिवार महाराष्ट्र में हमारे लिए ताकत का स्तंभ रहा है.’
Pained to hear of the sad demise of Smt. Chandrakanta Goyal ji. In Mummy, BJP had strong voice in the assembly and a loving leader. The entire Goyal family has been a pillar of strength for us in Maharashtra.
— Poonam Mahajan (@poonam_mahajan) June 6, 2020
My condolances to @PiyushGoyal ji & the entire family.
Om Shanti !
आपको बता दें कि पीयूष गोयल की मां चंद्रकांता गोयल भारतीय जनता पार्टी की नेता थीं। वह माटुंगा निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधानसभा की सदस्य भी थीं।