कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार से अपील है कि वे प्रवासी श्रमिकों की मदद करें । ताकि वे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपट सकें ।उन्होंने अपने वीडियो संदेश के ज़रिए ये भी कहा कि केंद्र सरकार को अगले 6 महीने तक मजदूरों के खाते में ₹7500 डालने चाहिए ।
सोनिया गांधी ने बोला कि सरकार को तत्काल 10 हज़ार रुपए का सहयोग श्रमिकों को देना चाहिए । सरकार से मदद के लिए तमाम लोग आवाज़ उठा रहे हैं, लेकिन सरकार मदद के लिए आगे नहीं आ रही है।लॉकडाउन की वजह से किसानों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । बहुत से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं।
करोड़ो लोगों का रोजगार खत्म हो गया है ।कोरोना की मार झेल रहे प्रवासी मजदूर जिनके पास काम नहीं है ,केंद्र सरकार उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाए और ऐसे मजदूरों को मनरेगा के तहत काम दे । जो काम 100 दिन के लिए दिया जा रहा उसे बढ़ा कर 200 दिन निर्धारित करे।
आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार से श्रमिकों के खाते में 7500 रुपये डालने की बात कही थी।