पिछले कुछ महीनों में पूरा देश एक जानलेवा बीमारी यानी कोरोना वायरस के प्रकोप में जीने को मजबूर है। वही पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के प्रकोप के साथ ही चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ ने भी अपना कहर जमकर बरपाया। बता दें कि बीते दिनों तुफान ने जो तबाही मचाई है। वैसा तबाही का मंजर राज्य ने दशकों से नहीं देखा। बता दें कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल पहुंचे और इस दौरान उन्होंने हेलिकॉप्टर के जरिए प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।
गौरतलब है कि वही इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्यपाल जगदीप धनकड़ मौजूद रहें। साथ ही आपको बताते चलें कि बता दें कि पीएम मोदी ने नॉर्थ 24 परगना और साउथ 24 परगना के इलाकों का दौरा किया, जो अम्फान की वजह से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है।
Speaking on the situation in the wake of Cyclone Amphan. https://t.co/asWXOfFwff
— Narendra Modi (@narendramodi) May 22, 2020