स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया। बता दें भारत आज अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।इसके पूर्व पीएम मोदी ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह स्थल पहुंचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि कोरोना के इस असाधारण समय में, सेवा परमो धर्म: की भावना के साथ, अपने जीवन की परवाह किए बिना हमारे डॉक्टर्स, नर्से, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सेवाकर्मी, अनेक लोग, चौबीसों घंटे लगातार काम कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कोरोना योद्धाओं को नमन करते हुए कहा कि देश विशेष हालात से गुजर रहा है। इस बार हमारे लिए संकल्प करना बहुत आवश्यक है.
उन्होंने आगे कहा कि आज जो हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं, उसके पीछे मां भारती के लाखों बेटे-बेटियों का त्याग, बलिदान और मां भारती को आजाद कराने के लिए समर्पण है। आज ऐसे सभी स्वतंत्रता सेनानियों को, वीर शहीदों को नमन करने का पर्व है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आत्मनिर्भर भारत, कोरोना और आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जिक्र किया।
आपको बताते चलें कि कोरोना की वजह से इस बार लालकिले पर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में कई बदलाव किए गए हैं। इस बार सीमित कार्यक्रम के तहत सिर्फ 5000 लोगों को बुलाया गया है। हालांकि, हर बार 20-25 हजार लोग पहुंचते थे। वही, बच्चे भी इस बार कार्यक्रम में नहीं दिखें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी.
#स्वतंत्रतादिवस के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2020
जय हिंद!
Happy Independence Day to all fellow Indians.
Jai Hind!
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
‘स्वतंत्रता दिवस’ के अवसर पर मैं उन सभी महान सेनानियों के चरणों में कोटि-कोटि वंदन करता हूँ जिन्होंने अपने पराक्रम और बलिदान से देश को आजादी दिलाई और साथ ही उन सभी वीरों को भी नमन करता हूँ जिन्होंने आज़ादी के बाद देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण किया। pic.twitter.com/f6n3IkRU9W
— Amit Shah (@AmitShah) August 15, 2020