प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जुलाई को होने वाले ‘इंडिया आइडियाज समिट’ को संबोधित करेंगे।बता दें इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी अमेरिका-भारत व्यापार परिषद द्वारा की जा रही है।इस परिषद का गठन अमेरिका और भारत के अनुरोध पर 1975 में हुआ था.इस वर्ष परिषद के गठन की 45वीं वर्षगांठ है.इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यलाय द्वारा दी गई है।
Prime Minister Narendra Modi will deliver the keynote address at the India Ideas Summit on 22 July. The Summit is being hosted by US-India Business Council. This year marks the 45th anniversary of the formation of the Council: Prime Minister's Office (PMO). pic.twitter.com/1NAtc3QUIp
— ANI (@ANI) July 21, 2020
साथ ही आपको बताते चलें कि,इस वर्ष भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा शिखर सम्मेलन को संबोधित करने वालों में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ, अमेरिकी चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम डोनोहू, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, वर्जीनिया के सीनेटर मार्क वार्नर और कई अन्य नेता इस बैठक में उपस्थित रहेंगे.
बता दें ये कार्यक्रम 22 जुलाई को सुबह 8.30 बजे से रात के 12 बजे तक होगा. यह बैठक डिजिटल माध्यम से होगी.