कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पूरा देश जूझ रहा है. कर्नाटक के राजधानी बंगलुरू में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से राज्य सरकार ने फिर से बंगलुरू में लॉकडाउन का ऐलान किया है.
बता दें इससे पूर्व राज्य सरकार ने राज्य की राजधानी में 33 घंटे का लॉकडाउन लगाया था.बेंगलुरु में मंगलवार 14 जुलाई से लॉकडाउन की घोषणा की गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह लॉकडाउन 7 दिन की लिए होगा.
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ट्वीट के जरिए इसकी घोषणा की. सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘कोविड मामलों की बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने के हेतु विशेषज्ञों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बेंगलुरु शहरी और ग्रामीण जिलों में पूर्ण तालाबंदी लागू करने का निर्णय लिया है. यह लॉकडाउन मंगलवार, 14 जुलाई को रात 8 बजे से शुरू होने वाले 7 दिनों के लिए होगा. सोमवार को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे’
Considering the suggestions from experts to curb the increasing number of Covid cases, Government has decided to implement complete lockdown in Bengaluru Urban and Rural Districts for 7 days starting 8 PM on Tuesday, 14th July. Detailed guidelines will be released on Monday.(1/2)
— B.S. Yediyurappa (@BSYBJP) July 11, 2020
साथ ही बताते चलें मुख्यमंत्री ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि, ‘दूध, सब्जियों, फलों, दवाओं और किराने का सामान सहित सभी आवश्यक सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहेंगी. मैं लोगों से सरकार के साथ सहयोग करने, सभी दिशानिर्देशों का पालन करने, सभी एहतियाती कदम उठाने और महामारी को रोकने में हमारी मदद करने की अपील करता हूं.’
All essential services including supply of milk, vegetables, fruits, medicines and groceries will continue uninterrupted. I appeal to people to cooperate with the government, follow all guidelines, take all precautionary steps and help us contain the pandemic. (2/2)
— B.S. Yediyurappa (@BSYBJP) July 11, 2020
बता दें कर्नाटक में अब तक कोरोना के 33 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जिनमें से 19 हजार सक्रिय मामले हैं. राज्य में कोरोना जैसी खतरनाक वायरस से करीब 14 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. और वहीं इस वायरस से 543 लोगों की मौत भी हुई है.