इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक अनार बेचने वाले व्यक्ति का है इसमें आप देख सकते हैं कि अनार बेचने वाला शख्स एक ऐसे मशीन का प्रयोग कर रहा है जिसकी सहायता से अनार को साइज के अनुसार डिब्बे के अंदर पैक किया जा रहा है.
यह मशीन देखने में बहुत साधारण है लेकिन इसका काम देखकर आप हैरान हो जाएंगे. अनार बेंचने वाला व्यक्ति बिना खड़े हुए और परेशान हुए अनार की ढेर से एक एक करके अनार उठाता है और मशीन के ऊपर डालता है और फिर अनार लुढकते हुए डिब्बे के अंदर चला जाता है. लेकिन इन सब के बीच सबसे दिलचस्प बात यह है कि मशीन में जो गैप दिख रहे हैं वह अनारों को उनके साइज के हिसाब से डिब्बे में गिरा देता है. यानि इस मशीन की मदद से अनार अपने आकार के अनुसार से डिब्बे में गिरते जा रहे हैं.
The world’s most simple ‘sorting by size’ system pic.twitter.com/pYRXJFPi8u
— Vala Afshar (@ValaAfshar) June 26, 2020
ये वीडियो को एक @ValaAfshar नाम के एक ट्विटर यूजर ने साझा किया है. साथ ही इस मशीन की तारीफ करते हुए कैप्शन में लिखा कि,’ यह सिंपल तरीके से साइज का पता लगा ले रहा है’.
साथ ही आपको बताते चलें कि इस वीडियो के शेयर होने के कुछ घंटे के अंदर ही वायरल हो गई. और इस वीडियो पर तक़रीबन 34 हजार लाइक्स और 12 हजार रिट्वीट भी आ चुके हैं. लेकिन सबसे हैरानी की बात यह है कि इस वीडियो को 13 घंटे पहले ही शेयर किया गया था और अब तक 20 लाख से ज्यादा बार इस वीडियो को देखा जा चुका है। लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर रहे हैं।