दुनिया भर में कई महत्वपूर्ण घटनाऐं रोजाना घटीत होती हैं, पर कुछ घटनाऐं इतनी ज्यादा महत्वपूर्ण बन जाति है जो विश्व भर में इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो जाती हैं। इतिहास की इन बातों को जान कर आपके सामान्य ज्ञान वृद्धि होगी।
तो आईए जानते हैं कुछ ऐसी ही महत्वपूर्ण घटनाओं को
1) 28 जून 1919 को वर्साय की संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे। जिसमें विश्व युद्ध के सहयोगियों और जर्मनी के बीच युद्ध समाप्ति की घोषणा हुई थी। इसी संधि में जर्मनी पर अपमान जनक शर्तें लगाई गईं जिसने द्वितीय विश्व युद्ध की नींव रखी।

2) आज ही के दिन वर्ष 1921 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिम्हा राव का जन्म हुआ था।

3) 28 जून 1926 को लक्सरी कार निर्माता कम्पनी मर्सिडीज-बेंज का गठन आज ही के दिन गोटबिल डेमलर और कार्ल-बेंज नामक दो कंपनियों का विलय करके किया गया था।

4) 28 जून 1950 को कोरियाई युद्ध में आज ही के दिन उत्तर कोरिया के सैनिकों ने दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल पर कब्ज़ा कर लिया था।

5) वर्ष 1976 में आज ही के दिन भारत के दिग्गज निशानेबाज जसपाल राणा का जन्म उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुआ था।

6) 28 जून 1987 को वैश्विक सैन्य इतिहास में पहली बार किसी शहरी आबादी वाले इलाके को रायसनिक हमले के लिए लक्षित किया गया था यह घटना तब हुई जब इराकी युद्धपोतों ने ईरान के शहर सरदात पर हमला किया था।

तो यह थी कुछ चुनिंदा महत्वपूर्ण घटनाएं, thegazettetoday.in रोजाना इतिहास की घटनाओं को आपके सामने लाता रहेगा, अधिक जानकारी और दुनिया भर कि खबरों के लिए जुड़े राहें thegazettetoday.in से।
Gained knowlegde again… It was something interesting.. Keep giving us such a Great INFORMATION…