कोरोना अपना कहर बरपाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है, वहीं हर दिन देश-विदेश में भूकंप आते रह रहे हैं.दक्षिण अमेरिकी देश मैक्सिको में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 दर्ज़ की गई।
दक्षिणी मैक्सिको के ओक्साका राज्य में मंगलवार को भूकंप ने कई इमारतों को बुरी तरह हिला दिया.भूकंप के झटकों के बाद लोगों में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला. ये भूकंप इतना भयानक था कि हज़ारों की संख्या में लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल कर एक दूसरे को हौसला देते दिखाई दे रहे थे। इस भूकंप की वजह से चार लोगों की मौत भी हो गई है।भूकंप का केंद्र ओक्साका के प्रशांत तट पर केंद्रित था।
People gather outside in Mexico City after a 7.4-magnitude earthquake was felt there from the epicenter in Crucecita, Oaxaca pic.twitter.com/fWPsyWEKHU
— AFP news agency (@AFP) June 23, 2020
वहीं, द यूएस नेशनल ओसनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन ने मैक्सिको, दक्षिणी मैक्सिको, ग्वाटेमाला, अल साल्वाडोर और होंडुरास में भूकंप के बाद सुनामी की हिदायतें जारी की हैं। लोगों को समुद्र तट से दूरी रखने के लिए चेतावनी दी गई है।
An earthquake of magnitude 7.4 on the Richter scale hit Oaxaca, Mexico: US Geological Survey
— ANI (@ANI) June 23, 2020