पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीन और भारत के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए उन शहीदों को सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने एक सैंड आर्ट जगन्नाथ पुरी बीच पर तैयार बनाया है।
सुदर्शन ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए सोशल मीडिया पर उस आर्ट की तस्वीर साझा की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Tribute to the Bravehearts of #IndianArmy who sacrificed their lives to protect our Motherland . My sand art at Puri beach in Odisha.
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) June 17, 2020
Jai Hind! pic.twitter.com/6LZ4jCmTMF
आपको बता दें इस तस्वीर पर अब तक 3 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स और 20 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. सिर्फ इतना ही नहीं 100 से ज्यादा कमेंट भी किए गए. लोग सोशल मीडिया पर इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
वहीं बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने भी इन शहीदों को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
सलमान ने ट्वीट में लिखा कि,’मेरा दिल उन बहादुर जवानों के लिए भारी है जिन्होंने गलवान घाटी में अपनी जान गंवाई. यह बलिदान बेकार नहीं जाएगा. उनके परिवारों के दुख में मैं भी शरीक हूं. जय हिंद. हम भारतीय सेना के साथ हैं.
My heart goes out to all brave hearts who hv laid down their lives at the Galwan valley. This sacrifice will not go to waste. I join their families in grief… #JaiHind #WeStandWithIndianArmy
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 17, 2020