बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से अभी उनका परिवार उबर भी नहीं पाया था कि अब उनके पर गम का एक और पहाड़ टूट गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को उनकी भाभी सुधा देवी बर्दाश्त नहीं कर सकीं। सदमे में उनकी मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत उस वक्त हुई, जब मुंबई में सुशांत का अंतिम संस्कार संपन्न हो रहा था। बता दें कि सुधा देवी ने देवर की मौत की खबर मिलने के बाद से खाना-पीना छोड़ दिया था। वे सुशांत सिंह राजपूत के पैतृक गांव पूर्णिया के मलडीहा में रहती थीं।
सुशांत के चचरे भाई और सुधा के पति अमरेंद्र सिंह ने एक दैनिक अखबार से बात करते हुए बताया कि सुधा पिछले काफी वक्त से बीमार चल रही थीं। देवर की मौत की खबर सुनकर उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई। वह बार-बार बेहोश हो रही थी होश में आते ही वो सुशांत के बारे में ही पूछती। उन्होंने बताया कि घर पर मौजूद भीड़ को देखते ही सुधा एक बार फिर से बेहोश हो जाती।