कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा करते हुए नज़र आए ट्रंप, एक तरफ़ कोरोना का डंका बंद नहीं हुआ, तो दूसरी तरफ़ ट्रम्प ने चुनौती चुनावी रैली की तैयारी करनी शुरू कर दी।
महामारी के संकट के बादलों के कारण इतने दिन चुनावी कार्य को बंद रखा गया था। पर अब ये खुलता दिख रहा है। आपको बतादें रैली की टीम एक बार फिर MAGA देखा गया एमएजीए यानी मेक अमेरिका ग्रेट अगेन, इसमें कोई श़क नहीं कि ट्रंप सरकार ने कोरोना का मुक़ाबला डट के किया परन्तु साथ ही जॉर्ज फ़्लायड के मृत्यु के बाद के बाद हुए विरोध से अमेरिका सरकार की रेटिंग गिरते दिखाई दी।