कोरोना वायरस का प्रकोप हर जगह छाया हुआ है। सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में बढ़ रही है।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य की जनता को चेतावनी देते हुए बोला कि अगर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया गया, तो दी गई ढील को वापस ले लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 का खतरा अब भी बना हुआ है.लोगों से अपील है कि भीड़भाड़ से बचें और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियमों का पालन करें.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं जल्द ही ये संख्या एक लाख तक पहुंच सकती है। यहां पर इस समय कोरोना संक्रमितों की संख्या 94,041 हो गई है। वहीं 3400 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की वजह से मर चुके हैं।
साथ ही सीएम उध्दव ठाकरे ने बताया कि मुंबई में जरूरी सेवाओं के लिए काम करने वालों के लिए सब-अर्बन ट्रेन चलाने की मांग की गई है।
उन्होंने आगे कहा कि, ‘लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है लेकिन मुझे भरोसा है कि लोग सरकार के नियमों और गाइडलाइन्स को मानेंगे।’ आपको बता दें महाराष्ट्र में लॉकडाउन का वर्तमान चरण 30 जून को खत्म हो रहा है।