कोरोना वायरस के चलते देश के सभी धार्मिक स्थलों को बंद किया गया था।लेकिन अब सरकार ने 8 जून से कई शर्तों के साथ सभी धार्मिक स्थलों को खोलने का आदेश दे दिया है। उत्तर प्रदेश का गोरखनाथ मंदिर भी आज से खुल गया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज पूजा अर्चना की।

आपको बता दें कि मंदिर में एक साथ भीड़ जमा करने की अनुमति नहीं है। प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध है श्रद्धालुओं की गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी उसके बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश मिलेगा।
पूजा के दौरान मूर्तियों को छूने की इजाजत नहीं है। साथ ही प्रसाद वितरण पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। सभी श्रद्धालुओं को सामाजिक दूरी का पालन करना एवं मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
साथ ही आपको बताते चलें कि आज से अयोध्या में भी राम जन्मभूमि स्थित मंदिर (अस्थायी) जो लगभग दो महीने से ज्यादा समय से बंद था. आज से खुल रहा है अब श्रद्धालु पूजा अर्चना कर सकते हैं हालांकि इसके दौरान कई सावधानियां बरतनी होंगी। सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन, मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना होगा।
