कोरोना के कहर के बीच भी भारत लगातार अपनी ऊंचाईयां छूने में लगा हुआ है। आपको बता दें कि रेलवे के मामले में भारत के नाम एक और कामयाबी हाथ लगी है। बता दें कि भारतीय रेल ने सबसे ताकतवर 12,000 हॉर्स पावर के इंजन को पटरी पर उतार दिया। वही यह इंजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय डिवीजन से लेकर झारखंड के धनबाद डिवीजन तक चला। खास बात यह है कि ये भारत में ही बना है।
बता दें कि इस बिजली इंजन को तैयार कर भारत रूस, चीन, फ्रांस, जर्मनी और स्वीडन समेत उन देशों में शामिल हो गया, जिनके पास 12,000 हॉर्स पावर या इससे ज्यादा की क्षमता वाला बिजली रेल इंजन हैं। वही इससे पहले भारतीय रेल के पास अब तक सबसे ताकतवर रेल इंजन 6,000 हॉर्स पावर का रहा है।
मेक इन इंडिया के तहत भारतीय रेल के एक बहुत ही महत्वपूर्ण साथ ही बड़ी सफलता है। वही इस इंजन को फ्रांस की कंपनी एलेस्ट्रोम ने तैयार किया है।