कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पूरा देश जूझ रहा है. ऐसे में पूरे देश में लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है ।कुछ व्यवसायियों को सरकार ने चरणबद्ध तरीके से दिशा निर्देशों का पालन करते हुए दुकानें संचालित करने की इजाजत दे दी है । गुजरात के सूरत में रिफ्लेक्स यूनिसेक्स नाम के एक सैलून में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और पूरी तरह से सावधानी बरतते हुए ग्राहकों को सेवा दे रहे हैं ।
इस सैलून में एडवांस बुकिंग करने वाले को ही प्रवेश दिया जा रहा है रिफ्लेक्स यूनिसेक्स सैलून की हेड अवानी सरफ ने ANI न्यूज एजेंसी से बताया कि हम सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इस सैलून को संचालित कर रहे हैं। यहां पर बस ऑनलाइन बुकिंग करने वालों को ही प्रवेश की इजाजत है, यह तरीका भीड़ से बचने के लिए अपनाया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी ग्राहकों को आते व जाते समय हाथों को सेनीटाइज करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है । व्यक्तिगत सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी कर्मचारी सुरक्षा उपकरण पीपीई किट पहन कर ग्राहकों को सेवाएं दे रही हैं । प्रत्येक व्यक्ति के उपयोग के बाद सैलून की सभी कुर्सियों को सेनीटाइज किया जाता है।
Gujarat: Workers at a salon in Surat wear personal protective equipment while attending their customers. Awani Saraf an employee says,"Customers have to take appointment before visiting salon,we're using alternate chairs to ensure social distancing&sanitizing frequently". (22.05) pic.twitter.com/ZbS5MAvZRi
— ANI (@ANI) May 22, 2020