भारत में कोरोना का प्रकोप तेज़ी से बढ़ रहा है,हर रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45 हज़ार से अधिक मामले सामने आए हैं।भारत में कोरोना के मामले 12 लाख के ऊपर पहुंच गई है।
आज 23 जुलाई सुबह तक देश में कोरोना के 45,720 नए मामले सामने आए हैं।इस खतरनाक वायरस से पिछले 24 घंटे में 1,129 लोगों की मौत भी हुई है.

बता दें देश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े 12,38,635 हो चुके हैं। अब तक इस वायरस से 29,861 लोगों ने जान भी गवां दी है। वहीं इस वायरस से 7,82,607 लोग ठीक भी हुए हैं। साथ ही बताते चलें कि अब मामले 63.18% तक रिकवर हो रहे हैं. जबकि पॉजिटिविटी रेट 13.03% है.