देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसके चलते हजारों लोग अपनी जान गवा चुके हैं और लाखों लोग अभी भी इससे संक्रमित हैं। इसी बीच एक खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। भारत में तैयार की जा रही कोविड-19 की वैक्सीन कोवैक्सीन (covaxin) देश में 15 अगस्त तक लांच हो सकती है। इस वैक्सीन को जानी-मानी कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है।

वैक्सिंग के लिए आईसीएमआर (ICMR) द्वारा जारी लेटर के मुताबिक 7 जुलाई से इस वैक्सिंग के ह्यूमन ट्रायल की शुरुआत हो जाएगी।इसके बाद अगर यह ट्रायल सकारात्मक साबित हुए तो इस वैक्सीन के 15 अगस्त को लांच होने की संभावना है। इस वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) की ओर से हरी झंडी दे दी गई है। एम्स शहीद देश भर के 13 अस्पतालों में इस वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल में तेजी लाने के लिए कहा गया है, ताकि तय समय पर इस वैक्सीन को लांच किया जा सके।

बता दें कि भारत बायोटेक कंपनी इससे पहले पोलियो, रोटावायरस, रेबीज, जापानी इंसेफ्लाइटिस, चिकनगुनिया और जिका वायरस के लिए भी वैक्सिंग बना चुकी है।