कोरोना महामारी ने दुनिया के लगभग हर देशों पर अपना प्रकोप दिखाया है। ब्राजील, अमेरिका, स्पेन, इंग्लैंड, भारत जैसे कई देश कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित हैं। दुनिया भर में कई शोधकर्ता कोरोना के लक्षणों पर शोध कर रहे हैं इसी बीच इंग्लैंड के शोधकर्ताओं ने 148 शोधों की समीक्षा करते हुए कोरोना के प्रमुख लक्षणों की पुष्टि की है।

कोरोना वायरस के मुख्य लक्षणों में बुखार, खांसी, गले में खराश, आंखों में जलन, तेज सर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, स्वाद और गंध का न पता चलना जैसे लक्षणों को अध्ययन में शामिल किया जा चुका है। शोधकर्ताओं ने 148 शोधों की समीक्षा करके अब कोरोना के 2 प्रमुख लक्षणों की जानकारी दी है।

शोधकर्ताओं ने अपने शोध के आधार पर कहा कि बुखार के साथ सूखी खांसी कोरोना वायरस के प्रमुख लक्षण हैं, जो अधिकतर मरीजों में पाए जा रहे हैं। ब्रिटेन में लीड्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने ब्रिटेन अमेरिका और चीन जैसे 9 देशों के 24 हज़ार से अधिक कोरोना मरीजों के द्वारा महसूस किए गए सामान्य लक्षणों की पहचान करने के लिए 148 अलग-अलग शोध पत्रों की समीक्षा की जिसके बाद उन्होंने यह निष्कर्ष निकाला है। यह कोरोना वायरस के लक्षण से संबंधित अब तक की सबसे बड़ी समीक्षा है।
शोधकर्ताओं ने बताया कि अध्ययन करने के बाद उन्हें पता चला किलगभग 24 हज़ार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों पर किए गए अध्ययन की समीक्षा के बाद यह पता चला कि 78% मरीजों में बुखार जैसे लक्षण पाए गए वहीं 57% मरीजों में खांसी के लक्षण भी सामान्य रूप से दिखाई दिए हैं।