कोरोना का कहर लगातार बढ़ता नज़र आ रहा है। इससे बचाव के लिए सभी सुरक्षा उपाय भी कर रहे हैं। मास्क पहनने से लेकर सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं। वहीं तमिलनाडु में कोरोना मामले में आज सर्वाधिक वृद्धि हुई है।
तमिलनाडु में 2532 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। अब साथ ही आपको बता दें राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59377 हो चुकी है. राज्य में 53 और मौतों के साथ ही कोरोना की वजह से 757 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य में अब कोरोना के 25863 एक्टिव केस हैं. वहीं चेन्नई में 1493 नए मामलों के साथ कोरोना मरीजों की संख्या 41172 हो चुकी है.
वहीं पूरे देश की बात करें तो देश में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 15413 नए मामले सामने आए हैं और 306 मौतें हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,10,461 हो चुकी है. इसमेंं 169451 सक्रिय मामले हैं. वहीं 227756 लोग कोरोना से ठीक हो कर घर लौटे हैं. इससे अब तक 13,254 लोगों की मौत हो चुकी है.