कोरोना का कहर पूरे देश में तेज़ी से बढ़ रहा है।महाराष्ट्र में आज कोरोना के मामलों में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़ोतरी हुई है. आपको बता दें महाराष्ट्र में आज फिर कोरोना का रिकॉर्ड टूटा है.
पिछले 24 घंटे में 3827 नए केस आए हैं और 142 लोगों की मौत हुई हैं. मुंबई में आज 114 मरीजों की मौत दर्ज हुई. इसमें 55 मौतें पिछले 48 घंटे और 59 मौतें 15 जून से पहले की हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के अब तक एक लाख 24 हजार 331 मामले सामने आए हैं. मुबंई में आज 1264 नए केस सामने आए हैं. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली से आ रहे हैं।
देश मे कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला राज्य महाराष्ट्र है उसके बाद तमिलनाडु फिर दिल्ली. साथ ही आपको बताते चलें कि तमिलनाडु में आज 2115 नए मामले सामने आए और 41 लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 54,449 हो गई है।