दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन लगातार बढ़ती ही जा रही है इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल पर कार्यवाही करते हुए उसके खिलाफ FIR करवाया है।
दिल्ली सरकार ने महामारी रोग अधिनियम के तहत सर गंगाराम अस्पताल पर IPC की धारा 188 के तहत FIR दर्ज करवाया है सर गंगा राम अस्पताल पर कोरोना वायरस की टेस्टिंग को लेकर नियमों का उल्लंघन करने के कारण यह कार्यवाही की गई है।

FIR में कहा गया है कि सभी अस्पतालों को स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों का पालन करना है और केवल आरटी पीसीआर ऐप के माध्यम से सैंपल एकत्र करना होगा जबकि सर गंगा राम अस्पताल ने सैंपल को एकत्र करने के लिए आरटी पीसीआर का प्रयोग नहीं किया।
बता दें, कि दिल्ली में लगातार बढ़ते कोराेना के मामलों के कारण अस्पतालों के मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने की खबरें आ रही हैं। सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने दिल्ली में अस्पतालों की अनदेखी और बदहाली की तस्वीरें अपलोड की है जिसको लेकर दिल्ली में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी अस्पतालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कोई शख्स इलाज के लिए आता है तो उसका इलाज करना होगा। दूसरी ओर दिल्ली सरकार ने प्रोफेशनलस की भी नियुक्ति करने का फैसला लिया है जो यह सुनिश्चित करेगा कि किसी भी मरीज को कोविड अस्पतालों में इलाज कराने में कोई भी असुविधा ना हो। यह प्रोफेशनल्स अस्पतालों में मौजूद खाली पदों की जानकारी भी ऐप पर डालेंगे, ताकि आवश्यक लोगों तक ऐप के माध्यम से यह जानकारी पहुंच सके कि किस अस्पताल में बेड खाली है।