सलमान खान की फिल्म ‘रेडी’ में अमर चौधरी का किरदार निभा चुके कॉमेडी एक्टर मोहित बघेल ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया । रिपोर्ट के अनुसार मोहित बघेल को कैंसर था उनकी उम्र महज 27 साल थी ।

उनके निधन पर शोक जताते हुए डायरेक्टर राज शांडिल्य ने ट्वीट किया, मोहित मेरे भाई इतनी जल्दी क्या थी जाने की? मैंने तुझसे कहा था देख तेरे लिए सारी इंडस्ट्री रुक गयी है जल्दी से ठीक होके आजा उसके बाद ही सब काम शुरू करेंगे, तू बहुत अच्छी एक्टिंग करता है,इसलिए अगली फिल्म के सेट पे तेरा इंतज़ार करूँगा…और तुझे आना ही पड़ेगा ॐ साई राम #cancer RIP
मोहित मेरे भाई इतनी जल्दी क्या थी जाने की?
— Raaj Shaandilyaa (@writerraj) May 23, 2020
मैंने तुझसे कहा था देख तेरे लिए सारी इंडस्ट्री रुक गयी है जल्दी से ठीक होके आजा उसके बाद ही सब काम शुरू करेंगे,
तू बहुत अच्छी एक्टिंग करता है,इसलिए अगली फिल्म के सेट पे तेरा इंतज़ार करूँगा…और तुझे आना ही पड़ेगा
ॐ साई राम #cancer RIP pic.twitter.com/FD2lE3tHJz
आपको बता दें कि मोहित का इलाज नोएडा के एक अस्पताल में चल रहा था, मोहित उत्तर प्रदेश के मथुरा के निवासी थे । परिणीति चोपड़ा और अन्य कई फ़िल्मी सितारों ने मोहित के निधन पर दुःख जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की ।
मोहित ने कई फिल्मी सितारों के साथ काम किया था सलमान खान के साथ ‘रेडी’ फिल्म में परिणीति चोपड़ा व सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ में भी काम किया था ।