बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज एक महीना पूरा हो गया. बता दें 14 जून को आज ही के दिन बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा के घर में मृत अवस्था में पाए गए थे. सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने आज पहली बार अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए एक तस्वीर साझा की है.
बता दें सुशांत के निधन के बाद अंकिता ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. सुशांत के डेथ के बाद अंकिता काफी हद तक टूट चुकी हैं.सुशांत के निधन के एक महीने पूरे होने के बाद अंकिता काफी भावुक नज़र आईं.
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीना पूरा होने पर अंकिता ने एक दिये की तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “भगवान का बच्चा.” सुशांत सिंह राजपूत को लेकर अंकिता का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और इस पोस्ट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.
सुशांत सिंह राजपूत ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत जरूर की लेकिन उनकी इच्छा थी कि वो हॉलीवुड तक जाएं। बता दें आम लोगों से लेकर कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने सुशांत की जान जाने की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.
साथ ही बताते चलें सुशांत ने 2013 में ‘काय पो छे’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की। सर्वप्रथम उन्होनें किस देश में है मेरा दिल नामक धारावाहिक में काम किया पर उनको पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली। इसके बाद उन्हें फ़िल्मो के प्रस्ताव मिलना शुरु हुए।
2013 शुद्ध देसी रोमांस रघु राम
2014 पीके सरफ़राज़ यूसुफ़
2015 डिटेक्टिव ब्योमकेस बक्सि ब्योमकेस बक्सि
2016 एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी महेंद्र सिंह धोनी
2017 रबता प्री प्रोडक्सन
2018 चंदा मामा दूर के प्री प्रोडक्सन
2018 केदारनाथ मनसूर 2019 छिछोरे