पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। भारत-चीन तनाव के बीच केंद्र सरकार ने एक अहम निर्णय लिया है,टिक टॉक समेत 59 चाइनीज ऐप पर सरकार ने प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है।

इस एप पर पाबंदी लगने के बाद डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। सपना ने सरकार के इस निर्णय की सराहना की उन्होंने कहा देश से बढ़कर कुछ नहीं है।
सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपना एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि,”मैं सरकार के इस फैसले की पूर्णता सराहना करती हूं। और ये बहुत ही उम्दा फैसला है। साथ ही जो इस फैसले का विरोध कर रहे हैं उनको मैं समझाना चाहती हूं।’ सपना आगे कहती हैं, ‘हम चीन की एप इस्तेमाल करते है, तो उनको फंड जाता है, उनको पैसा जाता है। और उसी पैसे का वो गलत इस्तेमाल हमारे ऊपर करते हैं। तो ये गलत बात है। आपको सरकार का साथ देना चाहिए। इस फैसले की सराहना करनी चाहिए। और जितने भी हमारे फौजी भाई लद्दाख की सीमा पर खड़े हैं, उनका हाथ जोड़कर मैं धन्यवाद करती हूं। जय हिंद जय भारत”।

आपको बता दें कुछ ऐसे टिकटॉक यूज़र भी हैं जो सरकार के इस फैसले के पक्ष में नहीं हैं,तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस फैसले से बहुत खुश हैं।