कोरोना संकटकाल अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है इसी बीच फ़िल्म जगत से बुरी खबर आ रही है हाल ही में बॉलीवुड के कई सितारें इरफान खान, ऋषि कपूर, वाजिद खान, सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को अलविदा कहा था इसके बाद अब एक्टर तेजस डी पर्वतकर ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन की जानकारी प्रस्थानम एक्टर सत्यजीत दुबे ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी.
उन्होंने तेजस डी पर्वतकर की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि,”आज एक और सह-कलाकार और दोस्त तेजस डी पार्वतकर को खो दिया. एक शानदार इंसान, जो हमेशा साहित्य और थियेटर के प्रति अपने प्रेम के बारे में बातें करता था
सत्यजीत ने आगे लिखा, ‘हम साथ में शूटिंग करते और सेट पर काफी चिल करते थे। धीरे से उनकी आवाज आती थी दुबे साहब अभी शूट में टाइम है चलो चाय-सुट्टा ब्रेक लेते हैं। भाई मैं आपको बहुत मिस करूंगा। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।’ हालांकि की अभी तेजस के निधन के कारणों का पता नहीं चला है।

आपको बता दें तेजस डी पर्वतकार ने 2004 की फिल्म हवा आने डे और 2014 की फिल्म सनराइज में भी काम किया था। दोनों फिल्मों का निर्देशन पार्थो सेन गुप्ता ने किया था।
इरफान खान की फ़िल्म में भी किए थे काम-तेजस डी पर्वतकार ने इरफान खान की 2005 की आई फिल्म दुबई रिटर्न के लिए कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में भी काम किया था।
साथ ही आपको बताते चलें कि तेजस डी पर्वतकर भी निखिल आडवाणी की वेब सीरीज मुंबई डायरीज 26/11 में शूटिंग कर रहे थे. यह सीरीज साल 2008 में मुंबई में हुए हमले पर आधारित है.इस वेब सीरीज में कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई भी लीड रोल मेंनज़र आएंगे . यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर जल्द ही रिलीज होने वाली है।