सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ रही है ।वहीं सुशांत के डॉगी फज़ भी उन्हें बहुत याद कर रहे हैं,फज़ अभी भी सुशांत के कमरे के बाहर उनका इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं। वास्तव में कुत्ते अपने मालिक के बहुत वफादार होते हैं।
टीवी रियेलिटी शो बिग बॉस 10 के विजेता मनवीर गुजर ने फज़ की उदासी देखी. उसके बाद फ़ज के साथ सुशांत की एक फ़ोटो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि,’सुशांत सिंह राजपूत कोई और ना सही ये तो तेरी वैल्यू आज भी जानता है।
Bro 💔 #SushanthSinghRajput koi aur naaa sahi ye to teri Value aaj bhi janta hai! 😔 pic.twitter.com/gW2vcCSh2T
— Manveer Gurjar (@imanveergurjar) June 17, 2020
सुशांत सिंह के डॉगी फज़ की वीडियो और फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसे देख कर हर कोई भावुक हो रहा है।
आपको बताते चलें की बिहार के कुछ लोगों ने कहा कि, मासूम सुशांत सिंह राजपूत को साजिश के अंतर्गत ऐसी परिस्थिति के लिए मजबूर किया गया जिस वजह से सुशांत ने आत्महत्या कर लिया।
आम लोगों से लेकर कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने सुशांत की जान जाने की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.